जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त मंडल सचिव शंकर सिंह भाटी के जन्मदिन पर शनिवार को यूपीआरएमएस मंडल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यूपीआरएमएस के कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा, मंडल सचिव एनजे सिंह, मंडल अध्यक्ष धुडाराम गुजर ने बताया कि शिविर में रेलकर्मियों ने उत्साह से रक्तदान किया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सके। संयुक्त मंडल सचिव शंकर सिंह भाटी ने बताया रक्तदान शिविर के लिए रेलकर्मियों ने दो दिन पूर्व ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। यूपीआरएमएस के कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा ने रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश शर्मा, अनिल व्यास, काना राम पटेल, दिनेश चौधरी सहित बडी संख्या में यूपीआरएमएस के पदाधिकारी उपस्थित थे।