जोधपुर। मंडोर उद्यान के पास स्थित श्री फतेह बिहारी मंदिर में नौका विहार का आयोजन किया गया।
नौका विहार में भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी को नौका में बिठाया जाता है एवं पानी में नौका विहार कराया जाता है। कार्यक्रम में फतेह बिहारी मंदिर को फूलों एवं रोशनी से सजाया गया। साथ ही भजन भी गाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंजबिहारी मंदिर के महाराज नंबरदास महाराज, दलपत सांखला, सुनिल महाराज, प्रदीप महाराज थे। कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश गहलोत, तरूण गहलोत, आकाश गहलोत, शुभम गहलोत आदि थे।