जोधपुर। अंगदान जागरूकता माह में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूपुरा में अंगदान जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया।
एमडीएम अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गोरधन चौधरी ने वहां उपस्थित बच्चों को अंगदान की जागरूकता एवं अंगदान की विधि में विस्तार से बताया एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया। मंच संचालन डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरियन बिंदु टाक ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रहलाद ने चिकित्सकों का आभार प्रकट किया एवं सभी सभी विद्यार्थियों को अपने परिजनों को अंगदान की शपथ लेने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।