जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग द्वारा सभी विभागों के पीजी चिकित्सकों को बीएलएस एवं एसीएलएस प्रशिक्षण दिया गया।
चिकित्सकों की टीम वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता जनवेजा, डॉ. गीता सिन्गारिया, डॉ. प्रमिला सोनी के नेतृत्व में संस्थान के सभी विभागों के लगभग 510 पीजी चिकित्सकों को बीएलएस एवं एसीएलएस प्रशिक्षण अलग-अलग बैच में दिया गया। प्रशिक्षण निश्चेतना विभाग के चिकित्सक डॉ. नीलम मीना, डॉ. चन्दा खत्री, डॉ. शिखा सोनी, डॉ. वन्दना शर्मा, डॉ. अभिलाषा थानवी, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. गायत्री तंवर, डॉ. रश्मि स्याल, डॉ. अनीशा बानु, डॉ. मनीष सिंह चौहान, डॉ. मनीष झा एवं डॉ. आभास छाबड़ा इत्यादि द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर डॉ. सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ. रंजना देसाई एवं मथुरादास माथुर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने निश्चेतना विभाग के चिकित्सकों की टीम की सराहना की।