जोधपुर। मंडोर रोड स्थित नगर निगम उत्तर के वार्ड नंबर 55 की इंद्रा कॉलोनी के भीतर धोबी घाट की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे लगे घने पेड़ों की टहनियां व पत्तियों में विद्युत तार बुरी तरह उलझते जा रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका है।
क्षेत्रवासी इस बात को लेकर भयभीत हैं कि इन विद्युत तारों से कॉलोनी के कई घरों में बिजली सप्लाई हो रही है। मानसून के इस मौसम में संभावित आंधी-तूफान व तेेज बारिश के दौरान कभी भी शॉर्ट सर्किट से हादसा हो सकता है। इस बारे में संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाने के बावजूद पेडृों की छंटाई नहीं की जा रही है। जिससे हादसे का खतरा बरकरार है। इसके अलावा कॉलोनी में चारों और गन्दगी पसरी पड़ी है। सफाई कर्मचारी आते हैं, लेकिन सफाई के नाम पर औपचारिकता निभाकर वापस लौट जाते हैं।