जोधपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपना 117वां स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया। इस दौरान शहर में एक बाइक रैली निकाली गई। साथ ही पौधारोपण और रक्तदान भी किया गया। बैंक के 117वें वर्ष की थीम आज पर भरोसा, कल को बदलेगा थी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मोटर साइकिल रैली, वृक्षारोपण कार्यक्रम व एम्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं साथ ही कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत एम्स में 10 आईसीयू बैड भी उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों का क्षेत्रीय प्रमुख विवेक सिंघल द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार माहेश्वरी, उपक्षेत्रीय प्रमुख संजय कुमार और विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत महाप्रबंधक एमएस चौहान की उपस्थिति रही। बता दे कि बैंक की पहली शाखा की स्थापना समाज सुधारक महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ द्वारा 1908 में बड़ौदा के मांडवी में स्थापित की गई। पहली शाखा से ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज खुद को देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के रूप में स्थापित कर लिया है। कुल 17 देशों में नेटवर्क के साथ बैंक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज की है।