जोधपुर। लघु उद्योग भारती की महिला इकाई जोधपुर महानगर द्वारा एक दिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी का आयोजन 11 अगस्त को लघु उद्योग भारती भवन सभागार में किया जाएगा। इस मेले के बैनर का विमोचन लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा व महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी द्वारा किया गया।
महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्पादों को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए हैण्डीक्राफ्ट एवं टेक्सटाइल, हैल्थकेयर, खान-पान हॉम फर्नीशिंग इत्यादि घरेलू उद्योगों से निमित्त विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगाई जाएगी। स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला व प्रदर्शनी में लघु उद्योग भारती महिला इकाई की महिला सदस्य व बड़ी संख्या में आम नागरिकों द्वारा शिरकत की जाएगी। कार्यक्रम मे प्रदेश संयुक्त महामंत्री मंजू सारस्वत, सचिव कंचन लोहिया, कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सहसचिव इन्दु चौपड़ा, नलिनी बंसल, निधिसिंह, मनीषा शर्मा, मीनाक्षी, सुमी, सुनिता शर्मा, किरण, मंजू मेवाडा, सुमित्रा इत्यादि उपस्थित रहे।