जोधपुर। सैन समाज द्वारा सात दिवसीय वृक्षारोपण व संरक्षण कार्यक्रम 25 जुलाई से 1 अगस्त तक नाइयों की प्याऊ सुरपुरा रोड गंगाणी पट्टी के सैन मन्दिर परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के बैनर का विमोचन सैनाचार्य अचलानन्द गिरी महाराज और झोपड़ी वाले बालाजी मंदिर के उपासक शंकरलाल पंवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम संचालक शंकरलाल गहलोत ने बताया कि इस दौरान समस्त जगदीश भाटी, दाऊलाल सोलंकी, देवीलाल भाटी, पर्वतकुमार, प्रहलाद खिची, विष्णु प्रिया, अशोक भाटी, किशन फौजी, होमेश पंवार, ओमप्रकाश भावला, चम्पालाल, मोहन राठौड़, भगवानराम पंवार, बंशीलाल रेनीवाल, विनोद चौहान, अविनाश पलाड़ा, अरूण भाटी, प्रकाश सैन, विष्णु गहलोत, भोमाराम, सायरचन्द, शुभम आदि उपस्थित रहे। समिति अध्याक्ष राणाराम बिरामी द्वारा आभार प्रकट किया गया।