जोधपुर। सावन माह के पहला सोमवार पर रात को महामंदिर तीसरी पोल के बाहर स्थित ओम सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ओम सर्वेश्वर महादेव मंदिर एवं गोरक्षा मंडल महामंदिर के संयुक्त तत्वावधान में शिव ब्यावला का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के सदस्य तेजराज मंत्री ने बताया कि बाबा बर्फानी ब्यावला मंडल समिति अध्यक्ष पुखराज सोनी, सदस्य सुरेश सोनी, दीपक, गजेश, अजयप्रकाश, धीरज, मनीष, विकास, निर्मल सोनी, नीरज अग्रवाल, वैभव, शुभम अरोड़ा, नरेश, मनीष व श्रवण की ओर से शिव ब्यावला वाचन में भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया गया। मंदिर पुजारी जगदीश शर्मा व मन्दिर समिति सचिव दिलीप परिहार, कानसिह चौहान ने बताया कि समिति की ओर से मन्दिर में फूल मण्डली व रंग-बिरंगी लाइटिंग का आयोजन किया गया। गौरक्षा मण्डल के सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिव मन्दिर में महाभिषेक के आयोजन में लोगों न बढ़-चढ़ कर भाग लिया व शिवजी के ब्याह का वर्णन भजन गायन के माध्यम से महिमा का बखान किया गया। साथ ही मन्त्र उच्चारण के साथ दूध, दही, गन्ने का रस, घी, शहद व अन्त्र से अभिषेक किया गया। गौरक्षा मण्डल के रामप्रसाद सैन, मनिस सिंघल, कमल भाटी , मुकेश नागौरी, जसवंत, सूर्य प्रकाश मिश्रा, कांनजी भाटी, रामकिशोर व्यास, अशोक सोनी, नरेंद्र सोनी, कैलाश परिहार, विशाल मंत्री, दिव्यांशु मंत्री सहित जय बाबा बर्फानी ब्यावला मंडली एवं सनातनियों ने भाग लिया।