जोधपुर। जिला स्तरीय सीनियर पावर लिफ्टिंग में अवदेश सांखला स्ट्रॉन्ग मेन तथा खुशबू सोलंकी स्ट्रॉन्ग वुमन बनी।
कबीर नगर स्थित न्यू ऋषि जिम में जिला पावर लिफ्टिंग संघ जोधपुर के तत्वावधान में 43वीं जिला स्तरीय सीनियर पुरूष व महिला इक्यूपट पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अवदेश सांखला ने 74 किग्रा भारवर्ग में कुल 682.5 किग्रा वजन उठाने पर स्ट्रॉन्ग मेन तथा खुशबू सोलंकी 63 किग्रा भारवर्ग में कुल 395 किग्रा भार उठाने पर स्ट्रॉन्ग वुमन बनी। विजेता खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि बृज मोहन जांगिड, आनन्द पुरोहित, जफ्फर खान, दीपक सोनी, राजाराम शर्मा तथा उमेश सांखला द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेता खिलाड़ी दो अगस्त से चित्तौडग़ढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।