जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्मेद उद्यान में डिस्ट्रिक्ट रोड रैंकिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पदक जीते।
यह प्रतियोगिता तीन राउण्ड में रखी गई जिसमें पहला राउण्ड लेप राउण्ड, दूसरा 500 मीटर राउण्ड एवं तीसरा 2000 मीटर राउण्ड रहा। लेप राउण्ड मेंं कक्षा ग्यारहवीं अ एवं स से सुदर्शन सिंह व विधि गहलोत ने ब्रांज मेडल जीता तथा कक्षा चार अ के धु्रव आचार्य ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं 2000 मीटर राउण्ड में छठी अ से आदित्य सिंह ने सिल्वर व नौवीं स के लक्ष्य गुरबानी ने ब्रांज मेडल जीता। इसी तरह 500 मीटर राउण्ड में कक्षा ग्यारहवीं अ और स से सुदर्शन सिंह व विधि गहलोत, छठी अ के आदित्य सिंह ने ब्रांज मेडल जीता। कक्षा नवीं स के लक्ष्य गुरबानी, छठी स से सात्विक जीनगर ने सिल्वर तथा तीसरी स के शिवराज जावा ने ब्रांज मेडल जीता तथा कक्षा छठी स के वैभव धतरवाल ने 500 मीटर और 2000 मीटर दोनों राउण्ड में सिल्वर मेडल जीता। विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।