5.5 C
New York
Friday, January 17, 2025

स्नातक संस्कृत शिक्षकों का प्रेरण पाठ्यक्रम शुरू

जोधपुर। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल में आज नवनियुक्त स्नातक संस्कृत शिक्षकों के दो दिवसीय ऑनलाइन प्रेरण पाठ्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. राकेश कुमार व्यास ने किया।
व्यास ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों का ऑनलाइन प्रेरण पाठ्यक्रम में स्वागत किया तथा इस पाठ्यक्रम में सीखी गई आधुनिकतम शैक्षिक प्रविधियों को अपने विषय शिक्षण में अपनाने तथा नवीनतम शैक्षिक प्रौद्यागिकी द्वारा अपने कक्षा-शिक्षण को प्रभावी बनाने का आह्वान किया। पाठ्यक्रम सह-निदेशक चन्द्र प्रकाश राजावत ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा ऑनलाइन रूप से उपस्थित शिक्षकों एवं संसाधकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पाठ्यक्रम में संसाधकों द्वारा अग्रलिखित विषयों का शिक्षण पावर पॉइंट के माध्यम से गूगल मीट पर किया गया। विनय धनावत ने भाषा शिक्षण में आईसीटी का उपयोग एवं रा.शि.नी.-2020 के दृष्टिकोण से सीखने के प्रतिफल संबंधी योग्यता आधारित शिक्षा, जितेंद्र शर्मा ने द्वारा कला केन्द्रित परियोजना एवं जीवन और सहज- जीवन में संतुलन, पाबु राम विश्नोई ने संस्कृत पाठने नूतन गतिविधय: तथा संस्कृते वाच्यत्रयम् तथा चन्द्र प्रकाश राजावत ने सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग तथा साइबर अपराध और कानूनी प्रावधानों के विषय में व्याख्यान दिया। इस प्रेरण पाठ्यक्रम में बैंग्लुरू, चेन्नई, एर्नाकुलम एवं हैदराबाद संभाग के 59 प्रतिभागी गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन भाग ले रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles