जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के कमान अधिकारी कर्नल वीकेचौहान एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल अमरजीत कौर के निर्देशन मे एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हेम सिंह भाटी भलासरिया ने एनसीसी के कैडेटों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। भाटी ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को अग्निवीर, पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस एवं अन्य संस्थानों में विशेष लाभ दिया जाता हैं। भाटी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सत्र 2023-24 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कैडेट्स ने सत्र पर्यंत एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता अभियान ,नशा विरोधी अभियान, महिला स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां, राष्ट्रीय युवा दिवस, खेल दिवस ,राष्ट्रीय एकता दिवस, एनसीसी दिवस, पुनीत सागर अभियान, मेरी माटी मेरा देश, हर घर आंगन योग, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स अभियान, विभिन्न प्रकार के अभियानों में बढ़ चढक़र भाग लिया।