जोधपुर। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त के शिष्टमण्डल ने अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा व जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपडा के नेतृत्व में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी व सचिव हरितिमा से भेंट की। उन्होंने उद्योगों से संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।
जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने बताया कि शिष्टमण्डल ने उद्योगों से संबंधित सालावास-बोरानाडा रोड फॉरलेन करने, नये कलस्टर में सभी उद्योगों को शामिल करने, बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्रों को नगरीय एसटीपी का रॉ वॉटर उपलब्ध कराने, यातायात संबंधित समस्याओं, ट्रासपोर्ट नगर को अन्यत्र शिफ्ट करने, औद्योगिक क्षेत्रों में सडक़ों का सौन्दर्यकरण करने, न्यू पावर हाउस से सालावास तक डिवाइडर का निर्माण करने, सालावास-तनावडा में स्थापित होने वाले उद्योगों को अनापत्ति देने, खनन क्षेत्रों में बारिश के पानी के संरक्षण करने एवं मण्डोर में खानों के पत्थर रखने की जगह के नियमन करने इत्यादि अनेक समस्याओं व सुझावों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए निराकरण की मांग रखी गई। प्रतिनिधिमण्डल में जोधपुर प्रान्त उपाध्यक्ष दीपक माथुर, जोधपुर प्रान्त संयुक्त महासचिव सुरेश कुमार विश्नोई, सांगरिया इकाई अध्यक्ष रवि गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।