जोधपुर। जिले की भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव बासनी हरिसिंह निवासी प्रशांत गोदारा का कनाड़ा पुलिस में चयन हुआ है।
प्रशांत के बड़े भाई डॉ. केआर गोदारा ने बताया कि प्रशांत की प्राथमिक शिक्षा सेंट पॉल स्कूल जोधपुर में हुई। उच्च शिक्षा सीकर के सोबासरिया कॉलेज से बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियर करने के बाद प्रशांत ने जोधपुर के कऱवड स्थित टीयूवी मैनेजमेंट में काम किया। प्रशांत गोदारा जनवरी 2018 में कनाड़ा गए, जहां मैटर एक्सपर्ट एनटीटी डाटा, क्वालिटी डाटा, एचजीएस नोर्थ अमेरिका समेत विभिन कंपनियों में काम किया। इसके बाद उन्हें कनाड़ा की नागरिकता मिल गई। कनाडा नागरिकता मिलने के बाद प्रशांत गोदारा ने पुलिस में एप्लाई किया और सलेक्शन होने के बाद कड़ी ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कनाडा के हैलीफैक्स प्रान्त के नोवा स्कोटिया में कनाडा पुलिस फोर्स ज्वॉइन किया है। प्रशांत के पिता करणसिंह गोदारा पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता पद से सेवानिवृत्त है।