जो़धपुर। सावन महोत्सव के उपलक्ष पर भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा महिला उद्यमिता मेला का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात माथुर और अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने बताया कि दो दिवसीय मेले का आयोजन माहेश्वरी जनोपयोगी भवन रातानाड़ा में 10 और 11 अगस्त को किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं अपने मनोबल से अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सशक्त करना है। महिला उद्यमिता मेला संयोजक शोभा आंचलिया और प्रेरणा मंत्री ने बताया कि इस मेले में महिलाओं को अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और वे अपनी उत्पादों को बाजार में प्रस्तुत कर सकेंगी। मेले में एक ही छत के नीचे 45 से 50 स्टॉल लगाई जा रही हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के घरेलू उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इस मेले में महिलाओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ व्यापारिक ज्ञान और अनुभव भी प्राप्त होगा। यह मेला महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा और उन्हें अपने सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरित करेगा। सचिव राजेंद्र मंत्री ने बताया की स्वस्थ व समर्थ भारत के तहत मेडिकल कैंप एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की भी सुविधा दो दिवसीय मेले के दौरान उपलब्ध होगी।