जोधपुर। शिकारगढ़ स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों और अभिभावकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया। पर्यावरण सप्ताह के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों को पौधे भेंट किए गए। ये पौधे राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्रदान किए। राउंड टेबल इंडिया जेबीआरटी 326 के माध्यम से 1200 वृक्षों का वितरण किया गया। राज्य में हरित क्रांति लाने की राज्य सरकार की मुहिम का पालन कर रहे राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से रीजनल ऑफिसर देवेंद्र बिकुंडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राउंड टेबल के अध्यक्ष सुमित कर्णावट ने विद्यार्थियों को सेवाभाव रखने व समाज में अपना योगदान करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में राउंड टेबल के सदस्यों के परिजन भी शामिल हुए। प्रिंसिपल श्रीमती नेहा माथुर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वव्यापी समस्या ग्लोबल वार्मिंग मानव जाति के वजूद के लिए चुनौती बन चुकी है जिसका एकमात्र समाधान वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण है। उन्होंने सभी यूरो सदस्यों को वृक्षों के संरक्षण की शपथ दिलवाई।