जोधपुर। सावन माह के पहले मंगलवार को बालाजी मंदिरों में विशेष फूल मंडली के आयोजन हुए। सिवांची गेट स्थित प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर में भी फूलमंडली सजाकर भोग अर्पित किया गया। लोकेंद्र वैष्णव ने बताया कि महाआरती पुजारी भगवानदास वैष्णव ने करवाई। इसके बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।
सावन के पवित्र महीने में, बालाजी मंदिर विशेष आयोजनों का केंद्र बन जाता है। मंगलवार के दिन, जो बालाजी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है, मंदिरों में विशेष सजावट और कार्यक्रम होते हैं। सिवांची गेट स्थित प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर में भी ऐसा ही आयोजन हुआ, जिसमें मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया।
मंदिर के भक्तों ने बड़े उत्साह से महाआरती में भाग लिया। यह आरती पुजारी भगवानदास वैष्णव द्वारा संपन्न की गई। महाआरती के बाद, भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे सभी ने इस पवित्र माह की शुरूआत का आनंद लिया।
इस तरह के आयोजनों से न केवल धार्मिक भावनाओं को बल मिलता है, बल्कि समुदाय में एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलता है।