जोधपुर। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने राजस्थान विधानसभा में शून्य काल के दौरान आयुर्वेद एवं परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों के विकास के लिए समन्वित मथुरादास माथुर अस्पताल में एकीकृत आयुष चिकित्सालय खोलने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने विधानसभा में कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है तब से भारत की मौलिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रोत्साहन की नीति पर कार्य आरंभ हुआ है। इसी कारण विगत दस वर्षो में आयुर्वेद व परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों के साथ नेचुरापैथी के पुनरूत्थान का कार्य चल रहा है। इसी के तहत केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध करवाकर 40 प्रतिशत व्यय वहन करने की सहमति देने पर 60 प्रतिशत स्वयं वहन कर एकीकृत आयुष चिकित्सालय की योजना पर सफलता पूर्वक कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने एकीकृत आयुष चिकित्सालय खोलने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने बताया कि जोधपुर में सभांग मुख्यालय का सबसे बड़ा मथुरादास माथुर अस्पताल है जहां भूमि की अपार उपलब्धता है और यहां आमजन के हित में विशाल भवन परिसर की इकाइयां बनाई जा सकती है। यदि यहां आयुष मिशन अन्तर्गत एकीकृत आयुष चिकित्सालय का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रस्तुत किया जाए तो यह सम्पूर्ण पश्चिम राजस्थान के निवासियों के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि होगी, जहां वे बिना साइड इफेक्ट वाली दवाओं के रोग के समूल निदान के साथ ही मनोकायिक रोगों के समूल निदान की हमारी भारतीय परम्परागत एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से रोगोपचार पा सकेंगे।