7 C
New York
Saturday, January 18, 2025

राजस्थान से असम तक सीधी रेल कनेक्टिविटीभगत की कोठी से न्यू तिनसुखिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 से, चार ट्रिप चलेगी

जोधपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन से राजस्थान के यात्रियों को असम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। ट्रेन भगत की कोठी से शुक्रवार को चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन 05920 भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से 26 जुलाई से 16 अगस्त तक (चार ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होकर सोमवार को अलसुबह चार बजे न्यू तिनसुकिया पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 05919 न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी वीकली न्यू तिनसुकिया से 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 7.15 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन में दो थर्ड एसी, 11 स्लीपर, आठ जनरल व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 कोच होंगे।
यह होगा रूट व ठहराव
ट्रेन का आवागमन में मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, लालगढ़, लूणकरणसर, महाजन, सूरतगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिंडा, मौड, मनसा, बुढलाढा, बरेटा, जाखल, टोहाना, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़, शकूरबस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, नवगछिया, कटिहार, आजमगढ़ रोड, बारसोई, किशनगंज, आलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, फक़़ीराग्राम, न्यू बोंगाईगांव, बरपेटा रोड, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, जगी रोड, चपरमुख, होजाई, लमडिंग, दीफू, दीमापुर, फरकाटिंग, मारियानी जंक्शन और शिमलगुड़ी जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles