जोधपुर। टूटे जबड़े के इलाज के लिए रेलकर्मियों और उनके आश्रितों को महंगे उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे अस्पताल में इस तरह का सफल ऑपरेशन होने से कर्मचारी लाभांवित होंगे।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे अस्पताल में किए जा रहे नवाचारों के तहत एक किशोर के टूटे जबड़े का सफल ऑपरेशन कर राहत पहुंचाई गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए वासुदेवन के अनुसार रेलकर्मी के 16 वर्षीय आश्रित का छह जुलाई को सीढिय़ों से गिरने से जबड़ा दो जगह से टूट गया था जिसकी सोमवार को रेलवे अस्पताल में दंत सर्जन डॉ. सरिता यादव, डॉ. उषा व ओरो मैक्सिलरी सर्जन डॉ. योगेश मित्तल ने ओपन रिडक्शन और इंटरनल फिक्सेशन में प्लेट और स्क्रू लगाकर जोड़ दिया जिससे रोगी को राहत मिली।