जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्री-प्राइमरी सेगमेंट में शॉ एण्ड टेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों की थीम पर आधारित रही। सभी बच्चे अपने-अपने प्रतीक चिह्नों को कलात्मक तरीके से पहन कर आए तथा प्रतीकों के विषय में अंग्रेजी में पंक्तियां बोली। बच्चे मोर, कमल, टाइगर, तिरंगा, आम आदि प्रतीकों को पहन कर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ थे तथा निर्णायक की भूमिका प्रकाशवती शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी शाला समन्वयिका सुनीता शिवनानी एवं शाला सांस्कृतिक समन्वयिका सपना लोढ़ा भी उपस्थित रहीं। बच्चों ने अपने प्रतीकों की पंक्तियों को आत्मविश्वास के साथ निभाया। मंच संचालन प्रीति बोहरा ने किया। कार्यक्रम के प्रथम विजेता नेहल व्यास रहीं, जिनका प्रतीक चिह्न मोर रहा। द्वितीय स्थान ज्येश ने प्राप्त किया जिनका प्रतीक चिह्न तिरंगा एवं तृतीय स्थान पर लक्ष्यराज कुमावत रहे जिनका प्रतीक चिह्न मोर रहा।