6.4 C
New York
Saturday, January 18, 2025

सुनील जी सोनी का अनोखा सावन श्रृंगार: महादेव जी को समर्पित

गणपति नगर के प्रतिष्ठित निवासी सुनील जी सोनी ने इस सावन में महादेव जी को समर्पित एक अनोखा श्रृंगार प्रस्तुत किया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी सुनील जी ने सावन के पावन महीने में महादेव जी की विशेष आराधना और श्रृंगार का आयोजन किया, जिससे पूरे नगर में उत्साह का माहौल है।

सुनील जी सोनी, जो श्री घनश्याम जी सोनी के सुपुत्र हैं, ने इस बार अपने अनोखे श्रृंगार और भक्तिभाव से सभी का दिल जीत लिया है। महादेव जी के इस विशेष श्रृंगार में उन्होंने प्राकृतिक सामग्री का उपयोग किया है, जिसमें फूलों की माला, बेल पत्र और अन्य प्राकृतिक सामग्रियां शामिल हैं। सुनील जी के अनुसार, सावन का यह महीना महादेव की आराधना के लिए सबसे उत्तम समय है और वह हर साल इस विशेष आयोजन के लिए उत्साहित रहते हैं।

नगरवासियों ने भी सुनील जी के इस प्रयास की सराहना की और महादेव जी के इस अनोखे श्रृंगार को देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज की। सुनील जी सोनी का यह अनोखा श्रद्धाभाव और महादेव जी के प्रति उनकी अटूट भक्ति वास्तव में प्रेरणादायक है।

सुनील जी का कहना है कि वह इस परंपरा को आगे भी जारी रखेंगे और हर साल महादेव जी के प्रति अपने प्रेम और भक्ति को इस अनोखे ढंग से व्यक्त करेंगे। नगर के सभी लोग उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

ॐ नमः शिवाय 🙏

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles