जोधपुर। पूर्व राज परिवार द्वारा उम्मेद भवन पैलेस तलहटी के तालाब पर गुरुवार को सुबह पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नरेश गज सिंह, हेमलता राजे व अन्य सदस्यों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज का सानिध्य रहा। पौधारोपण में उम्मेद भवन पैलेस हाउस होल्ड व होटल के स्टाफ व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भागीदारी निभाई।