जोधपुर। नर्सेंज की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जिला शाखा जोधपुर की मीटिंग मथुरादास माथुर अस्पताल में आयोजित की गई।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि मीटिंग में संगठन के पदाधिकारी, नर्सिंग अधिकारी एवं वार्ड प्रभारियों ने हिस्सा लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं से संगठन को अवगत कराया। अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया है तथा उनमें से कुछ समस्याओं का मथुरादास माथुर अस्पताल के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा, कुछ समस्याओं का मेडिकल कॉलेज स्तर एवं कुछ समस्याओं का निदेशालय जयपुर स्तर पर समाधान किया जाना है, अत: समस्याओं को अलग-अलग वर्गीकृत करके जो समस्या जिस स्तर की है उस स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्याओं का शीघ्र निवारण करवाया जाएगा। मीटिंग में संगठन के पदाधिकारी राजू सिंह राजपुरोहित, श्रीगोपाल व्यास, नटवर भार्गव, बसंत रॉयल, सुरेंद्र चौधरी, रामनिवास टाक, सुधा सिंह, पुष्पा अरोड़ा, कैलाश गोयल, संजय चौधरी, सीमा जोशी, प्रेमलता चौधरी, नृसिंह परिहार नंदलाल, गायत्री मेड़तिया, सूर्या चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।