जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आई पास डवलपमेंट फाउंडेशन विकल्प परियोजना के तहत निर्मित परिवार कल्याण के सभी अस्थाई साधनों की आईईसी सामग्री का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा आईईसी ब्रोशर का विमोचन किया गया।
सीएमएचओ डॉ राठौड़ ने बताया परिवार नियोजन के आईईसी के माध्यम से परिवार नियोजन के क्षेत्र में जागरूकता लाई जा सकती है जिससे शादी के बाद पहले बच्चे में दो साल की देरी व दूसरे बच्चे में तीन साल का अंतराल सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. कुणाल साहू व आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन की तरफ से राजेश सैन, आराधना सिंह सीनियर कोऑर्डिनेटर, दिनेश वर्मा प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव परिवार कल्याण टीम उपस्थित रहे।