जोधपुर। जोधपुर पट्टी श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान की एक बैठक दाऊलाल जलवाणिया की अध्यक्षता में नई सडक़ पर हनुमानजी की भाकरी स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर में रखी गई।
संस्थान के अध्यक्ष दशरथ कुमार कवाडिय़ा व कोषाध्यक्ष विष्णु प्रकाश घोड़ेला ने बताया कि बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें अध्यक्ष दशरथकुमार कवाडिय़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवणकुमार जलवाणिया, बाल किशन घोड़ेला, उपाध्यक्ष परसराम जलवाणिया, आनन्द जाजपुरा, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रकाश घोड़ेला, सह कोषाध्यक्ष जयकिशन जलवाणिया, सचिव किशन कुमार जलवाणिया, सह सचिव सुरेन्द्र ऐणिया, मुख्य संयोजक कालूराम कारवाल सह संयोजक राजेश घोड़ेला को बनाया गया। बैठक में समाज व मंदिर के विकास पर चर्चा की गई। बैठक में महादेव घोड़ेला, छंवरलाल ऐणिया, हीरालाल ब्रान्धणा, ज्ञानेश्वर जलवाणिया, लक्षमण कारवाल, रवि कारवाल, धर्मेंद्र जाजपुरा सहित कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।