जोधपुर। टैक्स बार एसोसिएशन जोधपुर और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में बजट पर चर्चा का आयोजन रखा गया।
प्रत्यक्ष कर पर मनोज गुप्ता एवं अप्रत्यक्ष कर पर आकाश फोफलिया ने अपने विचार रखे। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बजट को संतुलित बजट बताया। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण राठी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उपाध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि मीटिंग में की गई चर्चा के आधार पर जल्द ही एक पोस्ट बजट रिप्रजेंटेशन गवर्नमेंट को भेजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कपिल अरोड़ा ने किया।