जोधपुर। लाचू मेमोरियल कॉलेज के फार्मेसी संकाय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डी फार्मेसी तथा बी फार्मेसी के सभी नवागंतुक छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया। फार्मेसी संकाय के निदेशक प्रो. डॉ. जीके सिंह ने कॉलेज विद्यार्थियों को लाचू परिवार का सदस्य बनने पर बधाई दी। प्रो. सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यत: विद्यार्थियों को कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों, शैक्षिक अपेक्षाओं और करियर संभावनाओं से अवगत कराने के लिए प्रत्येक वर्ष सत्र के आरम्भ में आयोजित किया जाता है।
फार्मेसी संकाय की उपलबब्धियों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि फार्मेसी छात्रों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान कायम की है और फार्मेसी जगत में नये कीर्तिमान स्थापित किए है। कॉलेज के न्यूज मीडिया संयोजक डॉ. संदीप अरोड़ा ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ. प्रशांत देसाई ने कॉलेज में उपस्थिति एवं परीक्षा प्रणाली की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। डॉ. विजय कुमार बंसल ने कॉलेज की अनुशासन संबंधित जानकारी विद्यार्थियों से साझा की।