जोधपुर। श्रीनंदगोकुल आश्रम, श्रीनिवासपुर, कोलार बैंगलुरु के पीठाधिपति स्वामी संवित सुधीरानन्द गिरि महाराज की प्रेरणादायक हनुमान विषय पर छह दिवसीय प्रवचनमाला तीस जुलाई से चार अगस्त तक सर्किट हाउस के सामने अजीत भवन में सायं 5.30 बजे होगी।
स्वामी संवित सुधीरानंद गिरि महाराज 29 जुलाई को जोधपुर पहुंचेंगे और उसी दिन श्रावण के दूसरे सोमवार पर दईजर लाछा बासनी स्थित संवित धाम आश्रम में भगवान गिरीश्वर के रुद्राभिषेक में सम्मिलित होंगे और उसके बाद शिव तत्व और गुरु तत्व पर प्रवचन भी देंगे। वहीं 29 जुलाई को ही बेंगलुरु की जिया सौम्या संवित धाम आश्रम में रुद्राष्टकम और श्रीकृष्ण पर भरतनाट्यम नृत्य भी प्रस्तुत करेंगी।
संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी ने बताया कि संवित साधनायन के संस्थापक परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज की संन्यास परंपरा में दीक्षित स्वामी संवित सोमगिरि महाराज से सन्यास दीक्षा प्राप्त स्वामी संवित सुधीरानंद गिरि महाराज वर्तमान में कर्नाटक बेंगलुरु में कोलार स्थित श्रीनंद गोकुल आश्रम के पीठाधिपति है। स्वामी सुधीरानंद गिरि महाराज गीता, विवेक चूड़ामणि, श्रीमद भागवत और उपनिषद पर प्रतिदिन ऑनलाइन वर्चुअल प्रवचन करते है और साधना विमर्श क्लास भी लेते है। अंजनीपुत्र हनुमान की जीवनचर्या, उनकी स्वामी भक्ति और भगवान श्रीराम के साथ उनके संवाद को लेकर छह दिवसीय प्रवचनमाला 30 जुलाई से सायं 5.30 बजे से सर्किट हाउस के सामने अजीत भवन में आयोजित की जा रही है। हमारे जीवन में अंजनी पुत्र के सिद्धांतों को किस तरह से व्यवहार में लाया जा सकता है इस पर स्वामी सुधीरानंद गिरि महाराज प्रेरणादायक हनुमान विषय के माध्यम से स्पष्ट करेंगे।