जोधपुर। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज जोधपुर की अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा कच्ची बस्तियों में महिलाओं और लड़कियों को सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित करवाए गए।
संस्था की सभी सदस्यों ने मिलकर एडवोकेट एसोसिएशन भवन के पास सेक्टर 8, लकी इंटरनेशनल स्कूल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 के पीछे की इसरो के पास वाली कच्ची बस्तियां, सेक्टर 9, न्यू हाईकोर्ट के पीछे की, विवेक विहार आदि में कच्ची बस्तियों में सेनेटरी पैड वितरित किए। इस दौरान प्रेमलता कवाड, ऋतु बेगानी, सविता जैन आदि उपस्थित रही।