जोधपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गेंवा सूरसागर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों को कारगिल युद्ध के बारे में बताया गया और देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की वीरता की गाथाएं सुनाई गईं। स्कूल के प्रधानाचार्य श्यामलाल सिरोहीवाल ने छात्रों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाया। छात्रों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और शहीदों को स्मरण करते हुए कविताएं पढ़ीं। इस अवसर पर केशव कुमार कावडिय़ा, आकाश कुमावत, विमला कालुंदा, रीता सांखला, पूजा दवे, अनीता शर्मा, सहीराम बिश्नोई, पंकज कंवर भाटी, भूपेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने अपने उद्बोधन दिए और शहीदों की वीरता को सलाम किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर मनीष त्रिवेदी द्वारा किया गया।