जोधपुर। पौधरोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम की राष्ट्रीय मुहिम में शहर में भूतेश्वर वन खंड में स्थित कुमटियों की गाळ में लगभग तीन हजार पौधे लगाए जाएंगे।
जंगल को रिस्टोर करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में सफल होने के बाद मियावाकी पद्धति से द्वितीय चरण का आरंभ किया जाएगा। शहर के इस क्षेत्र में पक्षियों व वन्य जीवों के साथ समृद्ध औषधीय गुणों से भरपूर वनस्पतियां मौजूद हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए तपोवन, शांतेश्वराय पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है