जोधपुर। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश लोमरोड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर से उनके जयपुर निवास पर मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा मंत्री से भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों-उप स्वास्थ्य केंद्रो पर ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे सात हजार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कैडर निर्माण कर 4800 ग्रेड पे के साथ नियमित करने की मांग रखी। इसके अतिरिक्त नियमित कैडर निर्माण करने तक सीएचओ को मासिक मानदेय 25 हजार के अलावा 15 हजार रुपए प्रतिमाह मिलने वाले इंसेटिव की राशि को मासिक मानदेय में मर्ज करने की और काफी जिलों में पिछले 16 माह से चल रहे बकाया इंसेटिव का भुगतान करवाने की भी मांग रखी। इस पर चिकित्सा मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द ही इस पर अग्रिम कारवाई करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारी सदस्य योगेश मीना, गणेश चौधरी, ओम सियोल, सुनील बिश्नोई, श्याम, दीनदयाल, विश्वेंद्र, राकेश पालीवाल सहित अन्य सदस्य साथ रहे।