जोधपुर। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) से मान्यता प्राप्त ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी और पीपल फोरम ऑफ इंडिया भारत सेवक समाज के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के श्री सत्य साई ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर जोधपुर की अर्शी नाज को डॉक्टरेट (पीएचडी) की मानद् उपाधि प्रदान की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. पी. मैन्युअल, वाइस चांसलर व रिटायर्ड जज के. वेंकटेशन, तमिलनाडु से स्पेशल कमिश्नर के. सम्पथ कुमार, वित्त विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिवटीकमचंद वोहरा उपस्थित थे। गौरतलब है कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत अर्शी नाज ने एचपीएनए और ईएलएनईसी द्वारा एम्स जोधपुर में आयोजित (दर्द एवं गंभीर बीमारी के अन्य लक्षणों से राहत प्रदान करने संबंधी) विशेष चिकित्सा शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।