जोधपुर। घांची समाज सिवांची मौहल्ला विकास समिति की ओर से नि:शुल्क एक्यूपंक्चर चिकित्सा शिविर श्री कृष्णा साधना केन्द्र मिल्कमैन कॉलोनी में आयोजित किया गया।
प्रबंधक किशन भाटी ने बताया कि कैंप में लकवा, अस्थमा, पीठ (साइटिका) व कंधे का दर्द (सरवाइकल स्पोडियाटिस), माइग्रेन, थाइराइड, स्लिप डिस्क गठिया रोग सहित अन्य सभी जोड़ों के दर्द के लिए थैरेपी के साथ परामर्श दिया गया। कैंप में मशीन से मोटापा जांच, कॉस्मेटिक एक्युपंक्चर, कील-मुहासे, चेहरे पर झुरियों का इलाज, आंखों के नीचे डार्क सर्किल आदि का भी इलाज किया गया। शिविर में डॉ. राजेश पुरोहित ने सेवाएं दी जिसमें मशीनी द्वारा इलेक्ट्रो निडिल द्वारा थेरेपी की गई। कैंप में 175 लोगों ने जांच कारवाई। कार्यक्रम में सहयोग हेतु सिवांची मोहल्ला अध्यक्ष नन्दलाल भाटी, सचिव गौरीशंकर भाटी, कोषाध्यक्ष शांतिलाल धनादिया, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पंकज भाटी, उप प्रबंधक अजय भाटी, ओमप्रकाश धानदिया, घांची महासभा सदस्य लक्ष्मी नारायण भाटी, रामेश्वर बोराणा, कैलाश पंवार, रमेश भाटी, गोविंद भाटी, पवन धानादिया, अनिल बोराणा आदि पदाधिकारियों का शिविर को सफल बनाने में सहयोग रहा।