जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण के लूणी खंड का आयुष्मान आरोग्य मंदिर कांकाणी जिले का पहला भारत सरकार द्वारा क्वालिटी सर्टिफाइड केंद्र बना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि क्वालिटी इंश्योरेंस के तहत जोधपुर ग्रामीण के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कांकणी सभी मापदंडों पर सफल रहा है। गौरतलब है कि नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसॉर्स सेंटर द्वारा जारी पत्र में राजस्थान के आठ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का चयन हुआ है, जिसमें 79.88 प्रतिशत अंक के साथ कांकाणी ने जिले के प्रथम भारत सरकार द्वारा क्वालिटी सर्टिफाइड होने का गौरव प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम नोडल व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ रामनिवास सेंवर ने बताया कि टीम के अथक प्रयासों से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं को बेहतर करते हुए मापदंडों के अनुरूप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से क्वालिटी सर्टिफाइड होने पर कांकाणी को सवा लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष आगामी तीन वर्ष तक मिलेगी। उन्होंने बताया कि कांकाणी कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चेतना कंवर राठौड़, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों को भारत सरकार द्वारा क्वालिटी सर्टिफाइड करवाया जाएगा। इसमें डॉ. रजत श्रीवास्तव, डॉ. अशोक बिश्नोई व डॉ. नरेश दायमा की टीम का अहम योगदान रहा।