जोधपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्याम सदन सरदारपुरा में प्रधानाचार्य शीला आसोपा की अनूठी पहल पर सेबी स्मार्ट ट्रेनर वरिष्ठ कंपनी सचिंव मुकेश बंसल ने बीएसई की ओर से निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान बंसल ने कहा जीवन में बचत का बहुत महत्व है और छोटी छोटी बचत से ही उद्देश्यों की प्राप्ति संभव है। पोंजी स्कीमों यानि बहुत ज्यादा ब्याज देने वालों के झांसे में न आएं। सोच, समझ कर निवेश करे। लोटरी, चिट्, बीसी या ज्यादा ललचाने वाले जगहों पर निवेश ना करके किसी अच्छे बैंक, शेयर या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें। आर्थिक सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें। कभी भी उधार लेकर निवेश न करें। प्रधानाचार्य शीला आसोपा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता बालिकाओं के जीवन का अभिनन्न हिस्सा है। सभी प्रतिभागियों ने सवाल जवाब कर अपनी जिज्ञासा शांत की। सेबी सुचना पुस्तक भी लाइब्रेरी हेतु भेंट की गई।