जोधपुर। बनाड़ रोड स्थित तेजल विकास संस्थान में जाट समाज के 10वीं, 12वीं व अधिकारी वर्ग के 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष रामदयाल डूडी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, पूर्व मंत्री मदन कौर, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, भोपालगढ़ प्रधान प्रतिनिधि राजेश जाखड़, पूर्व प्रधान डूंगर राम बढिय़ासर, एसएलबीसी के मंगलाराम गोदारा, प्रमिला चौधरी, अनिल चौधरी समेत समाज के सभी गणमान्य नागरिकों ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।