जोधपुर। देश की अर्थव्यवस्था एवं राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज का सर्वाधिक योगदान है। यह विचार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर की साधारण सभा को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए।
मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि सिंघल ने समाज में बढ़ते तलाक, दहेज प्रथा को रोकने पर जोर दिया और कहा कि वैश्य समाज के सभी घटकों को एक मंच पर आकर एकजुटता का परिचय देना होगा। जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने काव्यात्मक शैली में सभी का स्वागत किया। जिला महामंत्री अनिल गोयल ने जिले के कार्यों का प्रतिवेदन रखते हुए भविष्य में वैश्य समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन, समाज के सदस्यों के डायरेक्टरी, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं जरुरतमंद लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहयोग करने जैसे कार्यक्रम हाथ में लेने का आग्रह किया। माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा को वैश्य रत्न सम्मान से प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल सिंघल, प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता, संभाग प्रभारी जीडी मित्तल एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता ने सम्मानित किया। महिला संभाग प्रभारी नीलम मूंदडा ने महिला केन्द्रित कार्यक्रमों को करने पर जोर दिया। प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता ने जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व मेंमे जिला कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष शकुन्तला विजयवर्गीय, प्रदेश महिला महामंत्री सरिता विजयवर्गीय, खण्डेलवाल समाज के गोविन्द खण्डेलवाल एवं अग्रसेन संस्थान के सचिव अनिल सिंहल का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल गोयल एवं आभार जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता ने किया।