जोधपुर। सांस्कृतिक संस्था संगीत किसलय के तत्वावधान में महिला पीजी महाविद्यालय के प्रेक्षा गृह में नवसाधकों के लिए नाद ब्रह्म संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान सचिव सतीश बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भू वैज्ञानिक प्रो. अरुण व्यास व विशिष्ट अतिथि स्वतंत्र शोधार्थी गिरधारी विश्वकर्मा थे। कार्यक्रम में नवसाधकों ने गायन वादन में शास्त्रीय सुगम व लोक संगीत के साथ वर्तमान में प्रचलित फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बाल कलाकार आरोही गुप्ता, मृगांक पणिया, कृषांग सिंह पंवार, आरव पंवार, गौरांगी रावत, अरिदमन सिंह लखनपाल, आंचल पुरोहित, विधि सिंधल, दीप्ति गंगवानी, राधिका राजपुरोहित, भाग्या पुरोहित, जूही जनसारी, सेलिना जेठवा, प्रज्ञांश, लोहिया, ऋषि प्रताप गहलोत ने भी प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन इंजीनियर रितेश गोप ने किया।