जोधपुर। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित परियोजना मरुस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम (ईआईएसीपी) के तत्वावधान में काजरी में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रधान वैज्ञानिक एवं ईआईएसीपी के प्रभारी डॉ. पीसी महाराणा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में राजस्थान की विभिन्न स्कूलों से कक्षा 7 से 11 तक के करीब 91 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने पोस्टर पर अपनी कला के माध्यम से हमारे बाघों के जीवन की देखभाल के बारे में अपनी चिंता को व्यक्त किया। प्रतियोगिता में अभिना दास एवं मौली जैन प्रथम, अन्वेष दास द्वितीय और दिविजा जैन एवं आशुतोष कल्ला तृतीय विजेता रहे।