जोधपुर। युवा कांग्रेस जोधपुर ग्रामीण ने सोमवार को दलित अत्याचारों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने बताया कि सलूंबर जिले के जावरमाइंस थाना क्षेत्र में राजकीय शिक्षक शंकरलाल मेघवाल एवं बीकानेर में दसवीं कक्षा के छात्र लक्ष्मण मेघवाल की निर्मम हत्या के साथ ही शेरगढ़ के सेखाला मे पेंपाराम के साथ हुई मारपीट के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से अपराध का ग्राफ़ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इससे आमजन में डर एवं भय का माहौल बना हुआ है। युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि पुलिस को इन सभी मामलों की तह तक जाकर पता करना चाहिए कि इन सब जघन्य अपराधों के पीछे वजह क्या है। साथ ही पीडि़त परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित कर उचित मुआवजा राशि दी जानी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास बुद्धनगर, ओमप्रकाश यादव, चेतन मेघवाल, पूर्णप्रकाश मेघवाल, रामचंद्र जलवानिया, अंकित गहलोत, मनोहर मेघवाल, इंद्रजीत सारण, हरेंद्र डूडी, हरीश रानावत, दिनेश सारस्वत, एमएल चौधरी, राकेश साई, लक्ष्मण परिहार, अक्षय दिवराया, राहुल लखानी, मोहन लीलावत, सुनील मेघवाल, शेलेन्द्र, जितेंद्र कड़ेला आदि मौजूद रहे।