जोधपुर। शहीद गंगाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाढणीया सांसण में आज यूनिसेफ द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए निर्मित लघु फि़ल्म का प्रदर्शन किया गया।
संस्था प्रधान केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसके फाउंडेशन एवं सिनेमा ऑन व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर की तरफ से यूनिसेफ द्वारा निर्मित बाल सुरक्षा, लैंगिक असमानता, आत्मरक्षा व गुड टच बेड टच आदि विषयों पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं को लघु फि़ल्म दिखाई गई। यह फि़ल्म बच्चों के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक थी। रॉजस्थान कौंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन व एसके फाउंडेशन के सहयोग से 80 फ़ीट लंबी गाड़ी में एक थिएटरनुमा व्यवस्था में बड़े पर्दे पर वातानुकूलित वातावरण में उक्त फील का प्रदर्शन 50-50 विद्यार्थियों के अलग अलग समूह में किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने लैंगिक समानता, गुड बेड टच, आत्मरक्षा के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझा। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सदस्यों गोपेश विश्नोई, संगीत जोशी, श्रीकांत, विक्रम सिंह, रेणु वैष्णव, मधु कंवर सांखला, रमेश चंद्र मीना, गौतम प्रजापत, सुरताराम सारण, मधुबाला, अनिल चावला, राजेश कुमार, महिपाल सिंह, सुमेर शर्मा, कुलदीप चरण आदि का सहयोग रहा।