जोधपुर। बिना नेत्र ज्योति के संसार बेरंग हो जाता है इसलिए समय रहते आंखों की जांच एवं पोषण युक्त आहार व कुछ सामान्य सावधानियों से आंखों को बचाया जा सकता है। यह विचार डा. संजीव देसाई ने सजाड़ा में आयोजित नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किए। यह शिविर समाजसेवी जालम सिंह की दसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित किया गया।
इस दौरान ज्ञान ज्योति गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु लॉयंस क्लब सदैव तत्पर है। संस्थान के अध्यक्ष श्याम सिंह सजाड़ा ने बताया कि शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजाड़ा लायंस क्लब जोधपुर ज्ञान ज्योति, ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय, श्री जालम सिंह स्मृति सेवा संस्थान, जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें 310 लोगों की नेत्र जांच कर दवा वितरण की। साथ ही साठ लोगों को चश्मे वितरित किए। वहीं 11 लोगों का फेको पद्धति से नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। संस्था के सचिव किशोर सिंह चौहान ने बताया कि सेवा दिवस प्रकल्पों में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. आरती गुप्ता, नेश गुप्ता, सरपंच प्रकाश मेघवाल, एसएमसी अध्यक्ष माधो सिंह, सजाड़ा धाम ट्रस्ट के सचिव शंभू सिंह, मदन सिंह, प्रेम भारती, रेवत राम देवासी, गोबर राम मेघवाल सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित थे। स्वागत प्रधानाचार्य सीमा जीनागल ने एवं संचालन शाकिर अली ने किया।