जोधपुर। भारत की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) की एक दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक आर सीटू कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक का विधिवत उद्घाटन राज्य सचिव मण्डल सदस्य व पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य रामपाल सैनी ने किया।
बैठक में प्रदेश सचिव गोपीकिशन, रामपाल सैनी, बृजकिशोर, विरेन्द्र चोधरी, तारकेश्वर तिवारी, दयालराम गुर्जर, नदीम खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि अनेक क्षेत्रों में मंदी और आर्थिक तंगी के कारण लाखों श्रमिकों एवं कर्मचारियों के बेरोजगार होने के कारण उनका व उनके परिजनों का जीना दुश्वार हो रहा है। देशभर में न्यूनतम वेतन, कार्यविधि, सामाजिक सुरक्षा, कार्यस्थल पर सुरक्षा बंदोबस्त एवं ट्रेड यूनियन अधिकारों संबंधी मौलिक कानूनों की अवहेलना मेहनतकशों की आर्थिक कठिनाईयों को दिन प्रतिदिन बढा रही है लेकिन केन्द्र सरकार इन समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। जीवनोपयोगी वस्तुओं की बढती कीमतें आम लोगों के जीवनयापन में भारी कठिनाइयां पैदा कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि आज देश का श्रमिक निरंतर उनके विरूद्ध अपनाई जा रही नीतियों से क्षुब्ध है। ऐसे में श्रमजीवी वर्ग की आवाज को बुलंद कर अधिकारों की रक्षा के लिये सतत संघर्ष करना समय की मांग है। बैठक के दूसरे चरण मे अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र व उसकी राज्य शाखा राजस्थान ट्रेड यूनियन केन्द्र (आर सीटू) के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रमिक समस्याओं और वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की गई। पार्टी की बैठक में श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन वापिस लेने, किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापिस लेने, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में सामाजिक सुरक्षा लागू करने, रोजगार के नये सृजन कर बेरोजगारी पर रोक लगाने सहित अनेक प्रस्ताव पास किये गए। बैठक में जोधपुर सहित जयपुर, अलवर, कोटा, भरतपुर, अलवर, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, किशनगढ ब्यावर सहित अनेक जिलों से पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।