जोधपुर। सावन माह के पावन अवसर पर ओड राजपूत समाज द्वारा नागोरी गेट नया तालाब स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात शिव ब्यावला कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आयोजन समिति की लता कांटीवाल ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा मंदिर को आकर्षक फूलमण्डली व विशेष रोशनी से सजाया गया एवं शिव प्रतिमा का मनोरम श्रृंगार किया गया। नीलकंठ महादेव मंदिर दादा दरबार मण्डली के द्वारा आराध्य भगवान शिव के ब्यावला का संगीतमय वाचन किया गया। इस मौके अनेक शिव भक्त उपस्थित रहे।