जोधपुर। मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेंद्र शर्मा द्वारा हर माह आयोजित किए जाने वाले निशुल्क मिर्गी जांच शिविर की कड़ी में इस बार 312वें कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. नगेंद्र शर्मा ने करीब चार सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरण की। उन्होंने बताया कि करीब 26 साल से चल रहा यह शिविर प्रत्येक माह के अंतिम दिन आयोजित किया जाता है। इसमें अब तक लगभग एक लाख पांच हजार से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।