जोधपुर। नन्दकिशोर शारदा ज्ञान गंगा मिशन की ओर से शास्त्रीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिलका में बालिकाओं के बैठने के लिए करीब डेढ लाख रुपए लागत के 48 फर्नीचर सेेट प्रधानाचार्य वीणा पुरोहित को भेंट किए गए।
इस अवसर पर केेन्द्र की संचालिका मधु आडवानी ने बताया कि नन्दकिशोर शारदा व साधिका बसन्ती मनिहार ने सन् 1996 में ट्रस्ट की स्थापना कर बालिका शिक्षा के लिए कार्य शुरू किया। उस समय सरकारी स्कूलों में नगण्य मूलभूत सुविधाएं देखकर उन्होंने सरकारी स्कूलों में शौचालयों, कमरों, फर्नीचर, अन्य सामग्री आदि व्यवस्था कराई। प्रधानाचार्य वीणा पुरोहित ने सभी का समान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।