जोधपुर। जोधपुर मैन पावर ठेकेदार यूनियन की ओर से एमडीएम अस्पताल में निविदा प्रक्रिया में मनमर्जी का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना दिया गया।
यूनियन के संरक्षक नरेश कंडारा व अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि एमडीएम अस्पताल प्रबंधन ने जो हाल ही में निविदा निकाली है, उसमें एक ही फर्म को सभी काम दिया जाना प्रस्तावित है। इसमें कंपनी के लिए शर्तें ऐसी रखी हैं, जिसमें कई खामियां हैं। इस प्रक्रिया से ठेका आवंटन में मनमानी दिखाई दे रही है। एमडीएम हॉस्पिटल व डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा छोटे ठेकेदारों को दरकिनार किया जा रहा है। ऐसे में इसके खिलाफ आज कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।